Top 5 Best Essential SEO Tools Of 2020 in Hindi
By Giyan tech help
5 Essential SEO Tools Of 2020 – आजकल बहुत सारे लोग ब्लॉग्गिंग करते हैं और जैसा कि आप सब जानते होंगे कि सभी ब्लॉगर्स को अपने ब्लॉग्गिंग के कार्य को लोगो तक पहुंचाने के लिए अथवा अपनी ब्लॉग पोस्ट को किसी भी सर्च इंजन पर Rank करवाने के लिए अपनी ब्लॉग वेबसाइट का SEO तो करना ही पड़ता है। किसी भी ब्लॉग वेबसाइट का SEO करने के लिए कुछ SEO Tools की आवश्यकता भी होती है। लेकिन बहुत सारे लोग SEO Tools के बारे में नहीं जानते हैं।
Additionally Read – SEO क्या है और Blog में SEO के फायदे.
तो दोस्तों अगर आप भी SEO Tools के बारे में जानने के इच्छुक हैं तो आप हमारी इस पोस्ट को पूरा जरूर पढ़ें। क्योकि इस पोस्ट में हम आपको 5 Essential SEO Tools For Every Blogger के बारे में बताएंगे। तो आइए दोस्तों 5 Essential SEO Tools के बारे में जानते हैं –
Fast Search
1. 5 Essential SEO Tools 2020 In Hindi 2020
2. Aherfs –
3. Catchphrase Everywhere –
4. Serp Checker –
5. Page Speed Insights –
6. Websiteseochecker –
7. निष्कर्ष –
5 Essential SEO Tools 2020 In Hindi 2020
5 best seo tool by] giyantechhelp.blogspot.com |
top 5 best search engine optimization
apparatuses hindi
Aherfs –
Aherfs एक बेहद ही जबरदस्त SEO Tool है। ज्यादातर Bloggers इसी SEO Tool का इस्तेमाल करते हैं। इस Tool की मदद से Keywords Research करने में और Backlinks बनाने में भी बहुत सहायता मिलती है। ये दोनों इस Tool के सबसे मुख्य फीचर हैं और इन फीचर्स के अलावा और भी बहुत सारे SEO संबन्धित फीचर्स इस Tool में उपलब्ध हैं जिसके चलते ब्लॉग्गिंग Industery में Aherfs Tool बेहद ही प्रसिद्ध भी है। Aherfs Tool का इस्तेमाल करने के लिए आपको पैसे चुकाने होंगे अथवा यह एक Paid SEO Tool है। अगर आप Professional स्तर पर ब्लॉग्गिंग करना चाहते हैं तो आप इस Tool का इस्तेमाल कर सकते हैं।
Catchphrase Everywhere –
Catchphrase Everywhere एक Chrome Extension है। इस Tool की मदद से सर्च इंजन पर किसी भी Keywords की Monthly Research, CPC और Competition आदि जानकारियाँ निकाली जाती है। इस SEO Extension को फ्री में Install करके इस्तेमाल किया जा सकता है। अगर आप इस Extension पर अधिक-से-अधिक Keywords खोजना चाहते हैं तो आपको उसके लिए आपको पैसे चुकाने होंगे। Keywords की जानकारी प्राप्त करने के लिए यह बहुत जबरदस्त Tool है और अगर आप एक नए ब्लॉगर हैं तो आप इसके Free Version का इस्तेमाल कर सकते हैं।
Serp Checker –
Serp Checker भी एक बहुत महत्वपूर्ण SEO Tool है। इस Tool की मदद से आप अपनी वेबसाइट के पोस्ट की रैंकिंग को देख सकते हैं अथवा आपकी ब्लॉग पोस्ट सर्च इंजन पर कितने नंबर पर आ रही है वह आप इस Tool की मदद से जान सकते हैं। इंटरनेट पर बहुत सारे Paid Serp Checker Tool उपलब्ध हैं लेकिन कुछ वेबसाइटस पर इस Tool को Free में भी इस्तेमाल किया जा सकता है। अगर आप एक नए ब्लॉगर हैं तो आप हमारी सलाह से शुरुवात में Free Serp Checker का ही इस्तेमाल करें।
Page Speed Insights –
Page Speed Insights Tool Google का ही एक प्रोडक्ट है जिसके इस्तेमाल से किसी भी वेबसाइट की Speed Check करी जा सकती है। इंटरनेट पर Page Speed Insights Tool के अलावा जितने भी Website Checker Tool हैं वे सभी लगभग फ्री ही होते हैं। वेबसाइट स्पीड checker का इस्तेमाल इसलिए किया जाता है क्योकि जिस भी वेबसाइट की स्पीड ज्यादा होती है अथवा जिस भी वेबसाइट के पेज बेहद जल्दी लोड होते हैं उन्हें गूगल जैसे सर्च इंजन पर रैंकिंग मिलने की संभावना रहती है।
Websiteseochecker –
Websiteseochecker यह एक ऑनलाइन SEO Tool है। इस Tool की मदद से आप विशेष तौर पर किसी भी वेबसाइट का DA (Domain Authority), PA (Page Authority) और Spam Score आदि Check कर सकते हैं। इसके अलावा और भी बहुत प्रकार की जानकारियाँ इस Tool की मदद से प्राप्त करी जा सकती है। इस Tool की मदद से वेबसाइटस के DA, PA और Spam Score की जानकारी प्राप्त करके आप अपनी वेबसाइट के लिए योजना बना सकते हैं। अगर आप एक नए ब्लॉगर हैं तो आप इस Tool का इस्तेमाल जरूर करें। यह Tool बिल्कुल मुफ्त है यानी कि आप इस Tool को Free में इस्तेमाल कर सकते हैं।
निष्कर्ष –
अगर आप एक नए ब्लॉगर हैं तो हमारे द्वारा बताये गए Free SEO Tools का इस्तेमाल करके आप अपनी Website के SEO में सहायता प्राप्त कर सकते हैं। हमारे द्वारा बताये गए सभी SEO Tools बेहद ही शानदार में और इनमें से कई SEO Tools का इस्तेमाल बहुत सारे Professional Bloggers भी करते हैं। हमें उम्मीद है कि आपको हमारे द्वारा दी हुई जानकारी जरूर पसंद आयी होगी। हमारी पोस्ट पढ़ने के लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद और हमारी पोस्ट को शेयर करना बिल्कुल भी न भूलें।
Visitor Post By – MD Ajim
Site – giyan tech help
Peruse – Online Paise Kaise Kamaye – टॉप 10 ऑनलाइन जॉब्स
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें